Raipur News : रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक महोदय अमरेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के के रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है
इसी तारतम्य में जानकारी प्राप्त हुआ की आज दिनांक 10.11.24 को वाहन पीकअप क्रमाक सी0जी-04/पीबी/2732 मे तीन व्यक्ति के द्वारा नशीला टेबलेट बिक्री करने हेतु लाया गया है एंव चदंनडीह चौक सर्विस रोड पर अपने गाडी को
खडे कर ग्राहक का इंतजार कर रहे है । कि सुचना मिलने पर सुचना को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत करवाते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम
रायपुर डी.आर पोर्ते व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी आमानाका सुनील दास के नेतृत्व मे टीम गठित किया जाकर उक्त स्थान चदंनडीह चौक के पास जाकर घेरांबंदी कर रेड कार्यवाही
किया गया जिसमे पीकअप वाहन मे तीन व्यक्तियो का पकडा गया जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से नशीली स्पांस्मो प्राक्सीवन प्लस केप्सुल 04 पैकेट मे भरा कुल 24 नग स्टीप रेपर जुमला केप्सुल 576 नग को जप्त किया गया है
आरोपीयो के विरूद्ध धारा 22 (C) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
जप्ती :- नशीली स्पांस्मो प्राक्सीवन प्लस केप्सुल 04 पैकेट मे भरा कुल 24 नग स्टीप रेपर जुमला केप्सुल 576 नग व वाहन क्रमाक सी0जी-04/पीबी/2732 किमती जुमला किमती करीब 5,0,8000/-
नाम आरोपी
1गणेश निषाद पिता स्व राम प्रसाद निषाद उम्र 32 साल साकिन कुम्हारी महामाया पारा वार्ड क्रमाक 04थाना कुम्हारी जिला दुर्ग
2.महेन्द्र यादव पिता धनीराम यादव उम्र 19 साल साकिन कुम्हारी शांतिनगर 320 कालोनी थाना कुम्हारी जिला दुर्ग छ.ग.
3.राहुल साव पिता स्व भीमसाव उम्र 24 साल साकिन चदंनडीह थाना आमानाका जिला रायपुर छ.ग.
उक्त कार्यवाही मे थाना आमानाका से निरीक्षक सुनील दास थाना प्रभारी आमानाका , सउनि श्याम ठावरे , प्रधान आरक्षक 2591 संजय सिंह , प्रधान आरक्षक 964 मार्तण्ड सिंह ,उपेन्द्र यादव आरक्षक दीपक कुमार पाण्डेय , गुलशन चौबे , स्नेह धृतलहरे का विशेष योगदान रहा
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.