
Raipur News : महेश कुमार साहू/रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा से अपने परिवार के साथ काम की तलाश में रायपुर आए अशोक साहू ने निर्माणाधीन व्यवसायिक परिसर में ठेकेदार से मजदूरी का काम और एक छोटा सा कमरा हासिल किया।
लेकिन विवाद के दौरान अशोक ने अपनी पत्नी निर्मला साहू की बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस पूरी घटना को उनकी दुधमुही बच्ची अपनी आंखों से देख रही थी और चीख-चीख कर रो रही थी।
पुलिस थाना आमानाका के पेट्रोलिंग टीम के सदस्य आलोक बंछोर और राजेश वर्मा ने बच्ची की चीखें सुनकर त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने निर्मला को तुरंत एम्स रायपुर पहुंचाया
Raipur News
जहां समय पर इलाज और ब्लड की व्यवस्था करके उनकी जान बचाई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
निर्मला की गंभीर स्थिति और पिता की गिरफ्तारी के कारण बच्ची अकेली हो गई, और उसे अपने माता-पिता की तलाश थी।
पुलिस ने तुरंत उस बच्ची की देखभाल की और माता-पिता की भूमिका निभाते हुए उसे दूध और बिस्कुट खिलाए। पुलिस की ओर से मानवता का परिचय देते हुए, समाजसेविका को बुलाकर बच्ची को सुरक्षित मातृ छाया कोटा में सौंपा गया।