Raipur Municipal Corporation
Raipur Municipal Corporation : रायपुर : नगर निगम की सामान्य सभा का पहला दिन बीजेपी पार्षदो ने किया सभा का बहिष्कार,,जब तक वहां पर नहीं देंगे जवाब सभा नहीं चलने देंगे भाजपा पार्षद पार्षदों ने लगाए थे
गंभीर सवाल तो फिर सवालों को क्यों हटाया गया_ नेता प्रतिपक्ष एमओयू को लेकर मांग रहे हैं जवाब, संतों में लगाए गए सवालों को हटाने का लगा रहे है आरोप
मुख्य बिंदु
बहिष्कार का कारण: भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि उनके उठाए गए सवालों को हटाया गया है।
नेता प्रतिपक्ष की मांग: नेता प्रतिपक्ष ने एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग) को लेकर जवाब मांगा है।
सवालों का हटना: पार्षदों ने संतों द्वारा उठाए गए सवालों को हटाने का आरोप लगाया है।
इस बहिष्कार से नगर निगम की कार्यवाही प्रभावित हुई है और यह राजनीतिक विवाद का कारण बन सकता है, जिससे नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ सकते हैं।






