
Raipur Latest News : आसमान में उड़ रही पतंग मौत का कारण......
रायपुर : Raipur Latest News : आसमान में उड़ रही पतंग इन दोनों लोगों की मौत का कारण बन रही है…..राजधानी रायपुर उड़ती पतंग ने मासूम की जान ले ली… अपने पिता के साथ बाइक में सवार होकर जा रहे 7 साल के मासूम की पतंग के मांझे ने जान लेली….
Raipur Latest News : राजधानी में प्रशासन की नाक के नीचे लोग खुले आम आसमान में प्रतिबंधित चाइनीज मांजे से पतंग उड़ा रहे हैं….शहर में खुलेआम बाजार में बिक रहा चाइनीस मांझा…. देखिए खास रिपोर्ट….
राजधानी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से एक 7 साल के मासूम बच्चे की गर्दन कट गई… जिससे मासूम की तड़प तड़प कर मौत हो गई…. तस्वीर डरा कर रख देने वाली है….
यह तस्वीर है उस मासूम की जो रविवार शाम 5:00 बजे अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर गार्डन घूमने निकला था…. इस बीच संतोषी नगर ब्रिज के पास मासूम के गले में अचानक एक चाइनीज मांजा फंस गया.
Raipur Latest News
जिसके बाद मासूम चिल्लाने लगा, पिता ने देखा तो उसके गले से तेजी से खून बह रहा था. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई….
चाइनीस मांझे ने घर के 7 साल के चिराग को बुझा दिया. मृतक बच्चे के पिता धनेश साहू ने इस हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि प्रतिबंध के बाद भी शहर में खुलेआम चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है.
चाइनीस मांझा से गला कटने की राजधानी में यह तीसरी बड़ी घटना है. प्रतिबंधित होने के बावजूद खतरनाक मांझा का कारोबार जारी है और पतंगबाज इससे परहेज नहीं कर रहे हैं।