
रायपुर : आज रात 9:30 बजे नया सीएम हाउस में बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में आगामी 16 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर रणनीति तैयार की जाएगी।
बैठक का मुख्य उद्देश्य विपक्ष के सवालों का जवाब देने और सत्र के दौरान सरकार को घेरने की योजना बनाना है। इसमें सभी बीजेपी विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है। पार्टी ने संकेत दिए हैं कि महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दे सत्र में प्रमुखता से उठाए जाएंगे।
मुख्य बिंदु:
– बैठक का समय: रात 9:30 बजे।
– स्थान: नया सीएम हाउस।
– उद्देश्य: विधानसभा सत्र के लिए रणनीति तैयार करना।
– प्राथमिक मुद्दे: महंगाई, बेरोजगारी, किसान और कानून-व्यवस्था।
इस बैठक से विधानसभा सत्र में बीजेपी की भूमिका को लेकर अहम दिशा तय होगी।