
Raipur Ganesh Jhanki 2024
Raipur Ganesh Jhanki 2024 : राजधानी रायपुर में गणेश झांकी का साल भर लोगों को इंतजार रहता है लेकिन इस बार गणेश झांकी कुछ अधूरी सी रहने वाली है क्योंकि डीजे बजाने को लेकर अभी भी संशय की स्थिति लगातार बरकरार है,,,, कोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने भी अपनी प्रतिक्रिया स्पष्ट रूप से डीजे और समिति वालों को नहीं दिया है
डीजे और गणेश समिति वाले उपमुख्यमंत्री व सरकार के अन्य लोगों से मुलाकात करने के बाद भी मायूस नजर आ रहे हैं लेकिन इसी बीच गणेश झांकी को लेकर लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है,,
लोगों का कहना है कि साल भर में एक बार यह मौका आता है आवश्यक रूप से बजना चाहिए भले ही आवाज थोड़ी धीरे हो सकतीहै,,, कल धूमधाम से शहर में गणेश झांकी निकाली जाएगी लेकिन इस झांकी में डीजे रहेगा या नहीं इस पर अभी भी संशय बरकरार है
डीजे संगठन वालों ने झांकी समितियां व गणेश समितियां को अपनी गाड़ियों को देने से भी लगभग इनकार किया है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.