
Raipur Ganesh Jhanki 2024
Raipur Ganesh Jhanki 2024 : रायपुर : राजधानी रायपुर में धूमधाम से गणेश विसर्जन की झांकी निकली… झांकी की भव्यता देखते ही बन रही थी अलग-अलग थी पर झांकियां को सजाया गया था वही गाजियाबाद के साथ झांकियां शहर के शारदा चौक से ग्रस्त करते हुए
जय स्तंभ चौक सिटी कोतवाली पुरानी बस्ती होते हुए रायपुरा चौक पहुंची… वही महादेव घाट कुंड में गणेश विसर्जन किया गया… बता दे की शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद rh सुरक्षा को लेकर जयस्तंभ चौक से रायपुरा महादेव घर तक
सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया है…इसमें लगभग 700 से 800 जवानों को तैनात किया गया है वहीं शहर में एसपी डीएसपी और टी आई भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले नजर आए…
एक-एक करके झांकियां निकलते गई और जगह-जगह पर उसका भव्य स्वागत हुआ… किस प्रकार की झांकी रही इसका जायजा लिया हमारे संवाददाता ने…
Check Webstories