
Raipur Durg Metro Project
Raipur Durg Metro Project: रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों को दिल्ली-एनसीआर मॉडल की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में “स्टेट कैपिटल रीजन (SCR)” योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इस योजना के तहत रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
Raipur Durg Metro Project: मेट्रो प्रोजेक्ट सर्वे के लिए 5 करोड़ का बजट
राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में SCR की स्थापना और रायपुर-दुर्ग मेट्रो परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस राशि से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) और तकनीकी सर्वेक्षण कराया जाएगा। यह योजना आने वाले वर्षों में राजधानी क्षेत्र की कनेक्टिविटी और शहरी जीवन की गुणवत्ता में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है।
Raipur Durg Metro Project: इन शहरों को जोड़ेगा SCR मॉडल
SCR के तहत रायपुर, भिलाई, दुर्ग और नवा रायपुर जैसे प्रमुख शहरी क्षेत्रों को एकीकृत प्रशासनिक और नियोजन ढांचे में जोड़ा जाएगा। इससे इन क्षेत्रों में समन्वित शहरी विकास संभव होगा, जिससे सड़क, परिवहन, आवास, जल, सीवरेज और स्मार्ट सुविधाओं जैसे क्षेत्रों में एकरूपता लाई जा सकेगी।
Raipur Durg Metro Project: SCR के लिए विशेष समिति का गठन
SCR परियोजना की निगरानी और संचालन के लिए एक उच्चस्तरीय कार्यकारी समिति का गठन किया जाएगा, जिसके प्रमुख सीईओ होंगे। इस समिति में नगर एवं ग्राम निवेश, नगर नियोजन, नगरीय प्रशासन, पर्यावरण, वित्त, इंजीनियरिंग और संबंधित जिलों के कलेक्टरों को शामिल किया जाएगा।