Raipur Crime News : रायपुर। आईपीएल के नए सीजन से पहले राजधानी रायपुर को ऑनलाइन सट्टे का नया ठिकाना बनाने की साजिश पुलिस ने नाकाम कर दी है। रियल मनी फैंटेसी गेम्स पर प्रतिबंध के बाद सक्रिय हुए संगठित सट्टा गिरोह के चार फॉरेन रिटर्न सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गंज थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 50 लाख रुपये नकद, मोबाइल, लैपटॉप सहित कुल 75 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया है।
Raipur Crime News : क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया कि आरोपी पैनल आईडी के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालन के लिए राजधानी में लोगों की तलाश कर रहे थे और युवाओं को बाकायदा ट्रेनिंग दी जा रही थी। गिरोह का मास्टरमाइंड विक्रम कोरी बताया जा रहा है, जबकि रितेश गोविंदानी, अकरम सहित चार ऑनलाइन बुकी को गिरफ्तार किया गया है।
Raipur Crime News : पुलिस के मुताबिक, आरोपी ऑल पावर और क्लासिक गेमिंग नाम के ऐप्स के जरिए सट्टा चला रहे थे। इनके पास से कई म्यूल अकाउंट भी मिले हैं, जिनका इस्तेमाल लेन-देन और सट्टे की रकम घुमाने में किया जा रहा था।
Raipur Crime News : 5 साल से चला रहा था काला कारोबार-
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रितेश गोविंदानी पिछले पांच वर्षों से ऑनलाइन सट्टा और खाईवाल का नेटवर्क चला रहा था। उसका मुख्य पार्टनर विकास अग्रवाल बताया जा रहा है। गिरोह की 17 ब्रांच अलग-अलग जगहों पर संचालित हो रही थीं। महाराष्ट्र के कल्याण, पुणे समेत कई शहरों में नेटवर्क फैला हुआ था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
