
Raipur Crime News घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से लूट, कान की बाली और हाथ का कंगन समेत 5 तोला सोना लेकर फरार हुए बदमाश
Raipur Crime News : रायपुर : राजधानी रायपुर के गीतांजलि नगर में एक बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर लूट की घटना सामने आई है। यह घटना तब हुई जब बुजुर्ग महिला का बेटा, बहू और पोता सत्संग में गए हुए थे।
बदमाशों ने सुबह तड़के बुजुर्ग महिला को अकेला पाकर उनके घर में घुसकर जबरदस्ती की। लूट के दौरान बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के कान की बालियां और हाथ का कंगन समेत लगभग 5 तोला सोने के जेवर चुरा लिए।
इसके अलावा, आलमारी में रखे 15 हजार रुपये की नगदी भी लूट ली गई। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
और खम्हारडीह थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर भय और चिंता का माहौल है।