Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। माना थाना क्षेत्र स्थित ब्लू वाटर में नहाने गए दो छात्रों की गहरे पानी में डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।
Raipur City News : जानकारी के अनुसार, जयेश साहू और मृदुल वंजारिया, दोनों कक्षा 10वीं के छात्र, अपने 7 से 8 दोस्तों के साथ ब्लू वाटर घूमने पहुंचे थे। इसी दौरान नहाते वक्त दोनों छात्र अचानक गहरे पानी में फिसलकर डूब गए।
Raipur City News : घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। टीम झील में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्लू वाटर में गहराई का अंदाजा नहीं होता और यहां पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं।
