
Raipur City News
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते धर्मांतरण के मामलों को रोकने के लिए विष्णुदेव साय सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के शदाणी दरबार में आयोजित हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन में घोषणा की कि धर्मांतरण पर नया कानून लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कानून का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है और इसे विधानसभा के अगले सत्र में पेश किया जाएगा।
Raipur City News : धर्मांतरण पर सख्त कानून की तैयारी-
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आए दिन धर्मांतरण की खबरें सामने आ रही हैं, जिसे रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। नए कानून के तहत जबरन या प्रलोभन देकर किए जाने वाले धर्मांतरण पर सख्त कार्रवाई होगी। सीएम ने जशपुर का जिक्र करते हुए कहा कि वहां स्व. दिलीप सिंह जूदेव और उनके पुत्र प्रबल प्रताप जूदेव ने “घर वापसी” अभियान को मजबूती दी। कल्याण आश्रम के कार्यकर्ता गांव-गांव में हिंदू धर्म के प्रचार और जागरूकता के लिए सक्रिय हैं। उन्होंने कहा, “जशपुर में एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च है, लेकिन हमारी संस्कृति और धर्म को बचाने का काम निरंतर जारी है।”
Raipur City News : गौवंश संरक्षण पर जोर-
सीएम साय ने गौवंश संरक्षण को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “प्रदेश में कोई भी गाय सड़कों पर नहीं दिखनी चाहिए। इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।” उन्होंने बताया कि राज्य में 125 पंजीकृत गौशालाएं हैं, जिनके लिए अनुदान राशि 5 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये की गई है। नगरीय क्षेत्रों में भी गौशालाएं स्थापित की गई हैं, और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों पर मवेशी नजर न आएं।
Raipur City News : मुख्यमंत्री ने हिंदू समुदाय से अपील की कि जब गाय दूध देना बंद कर देती है, तो उसे सड़कों पर न छोड़ा जाए। उन्होंने कहा, “यह स्थिति ठीक नहीं है। हिंदू भाइयों को इस पर ध्यान देना होगा। हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आने वाले समय में सड़कों पर कोई मवेशी न दिखे।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.