
Raipur City News
Raipur City News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से बौद्धिक भ्रमण पर आए 95 युवाओं से मुलाकात की। इस आत्मीय भेंट में मुख्यमंत्री ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा, खूब पढ़ें और आगे बढ़ें, छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ खड़ी है। इस मुलाकात से सुकमा के युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री साय ने सुकमा के युवाओं से उनकी शिक्षा और भविष्य की योजनाओं के बारे में खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि नक्सली विकास के विरोधी हैं और बस्तर के लोगों को बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, सड़क, और स्कूल नहीं मिलने देना चाहते। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया कि सरकार की प्राथमिकता बस्तर का विकास है और जल्द ही यह क्षेत्र नक्सलवाद से मुक्त होगा।
Raipur City News : पहली बार रायपुर पहुंचे युवा
युवाओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके दल के अधिकांश युवा पहली बार अपने गांव से बाहर निकलकर रायपुर आए हैं। कईयों ने इस भ्रमण के दौरान पहली बार जगदलपुर देखा। युवाओं ने उत्साह के साथ कहा कि रायपुर आकर उन्हें नई-नई चीजें देखने और मंत्रालय की कार्यप्रणाली समझने का अवसर मिला, जो उनके लिए एक यादगार अनुभव है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को इस भ्रमण का पूरा लाभ उठाने और अपने ज्ञान को समृद्ध करने की सलाह दी।
Raipur City News : शिक्षा पर खुला संवाद
मुख्यमंत्री ने युवाओं से उनकी पढ़ाई के बारे में विशेष रूप से चर्चा की। युवाओं ने बताया कि वे दसवीं, बारहवीं, और कॉलेज स्तर तक की पढ़ाई कर रहे हैं। एक छात्र ने उत्साह के साथ बताया कि वह बीएससी द्वितीय वर्ष में है, जबकि एक अन्य ने कहा कि वह बीए फाइनल का विद्यार्थी है। मुख्यमंत्री साय ने उनकी पढ़ाई के प्रति रुचि की सराहना की और उन्हें मेहनत से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
Raipur City News : स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना
यह भ्रमण कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत नियद नेल्लानार कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सुकमा जिले के 77 बालक और 18 बालिकाएं शामिल हैं, जो दो दिवसीय बौद्धिक भ्रमण के लिए रायपुर आए हैं। यह पहल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.