
Raipur City News : रायपुर। रायपुर जंगल सफारी की मशहूर बाघिन ‘बिजली’ को गंभीर संक्रमण के इलाज के लिए आज गुजरात के वनतारा जामनगर वाइल्डलाइफ रेस्क्यू एंड केयर सेंटर भेजा गया। बिजली को विशेष व्यवस्था के तहत हावड़ा-अहमदाबाद ट्रेन से रवाना किया गया। इस मौके पर वन मंत्री केदार कश्यप स्वयं जंगल सफारी पहुंचे और बाघिन की स्थिति का जायजा लिया।
Raipur City News : जंगल सफारी अधिकारियों के अनुसार, 22 अगस्त से बिजली को भोजन करने में परेशानी हो रही थी। लगातार निगरानी और प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं आया, जिसके बाद उच्च स्तरीय देखभाल के लिए गुजरात भेजने का निर्णय लिया गया। इस प्रक्रिया के लिए अधिकारियों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी और मंडल रेल प्रबंधक दयानंद से संपर्क किया।
Raipur City News : मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल प्रशासन ने हावड़ा मुख्यालय से तुरंत अनुमति लेकर बिजली को ट्रेन से भेजने की व्यवस्था की। विशेष निर्देश जारी किए गए कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो और पूरी यात्रा के दौरान सुरक्षा व संरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि 8 वर्षीय बाघिन बिजली को यूट्रस और ओरल इन्फेक्शन की समस्या है। उन्होंने कहा, “बिजली जंगल सफारी की पहचान है, इसलिए उसे बेहतर इलाज के लिए जामनगर भेजा जा रहा है। वहां विशेषज्ञों की टीम एक महीने तक उसका इलाज करेगी।”