
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब के चौपाटी क्षेत्र में अनधिकृत रूप से दुकानें खुलने की शिकायत पर महापौर मीनल चौबे ने रविवार सुबह कड़ा रुख अपनाया। शिकायत मिलने के बाद वे तत्काल निरीक्षण के लिए पहुंचीं और दुकानों को फिर से खुला पाकर नगर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने तत्काल तीनों दुकानों को सील करने के निर्देश दिए।
Raipur City News : बता दें कि सुबह बूढ़ा तालाब चौपाटी का दृश्य तनावपूर्ण रहा। घूमने-फिरने आए लोगों को रोकने वाले गार्ड और ठेकेदार को महापौर ने कड़ी फटकार लगाई। साथ ही, बिना पार्किंग व्यवस्था के दुकानें खोलने पर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। दुकान मालिकों ने पर्यटन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) होने का दावा किया, लेकिन महापौर ने स्पष्ट किया कि चूंकि चौपाटी नगर निगम क्षेत्र में आता है, इसलिए निगम के नियमों का पालन अनिवार्य है।
Raipur City News : महापौर मीनल चौबे ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बूढ़ा तालाब जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थल पर अनधिकृत गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इसके बाद तीनों दुकानों को तत्काल सील कर दिया गया।