
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में दो महीने से फरार चल रहे कुख्यात तोमर बंधुओं, वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के खिलाफ सेशन कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को कोर्ट ने दोनों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए उनकी संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया। इसके बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू करते हुए भाठागांव स्थित साईं विला मकान और जमीन को कुर्क कर लिया है। इस दौरान एसडीएम नंद कुमार चौबे, तहसीलदार और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही।
Raipur City News : 3,000 स्क्वायर फीट की संपत्ति कुर्क-
प्रशासन ने कुल 3,000 स्क्वायर फीट की संपत्ति कुर्क की है, जिसमें वीरेंद्र और रोहित तोमर की 1,500-1,500 स्क्वायर फीट की हिस्सेदारी शामिल है। इसके अलावा, राजधानी के आसपास उनकी तीन अन्य जमीनों की कुर्की के लिए कागजी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई तोमर बंधुओं की अवैध गतिविधियों और सूदखोरी के आरोपों के तहत की गई है, जिसके चलते वे लंबे समय से फरार हैं।
Raipur City News : पुलिस ने रखा था 5,000 रुपये का इनाम-
तोमर बंधुओं की गिरफ्तारी के लिए रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने 5,000-5,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। साथ ही, पुलिस ने उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की मांग कोर्ट से की थी, जिसे सेशन कोर्ट ने मंजूरी दे दी। कोर्ट के आदेश के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।