Raipur City News
Raipur City News : रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से संवाद के दौरान रायपुर की एक युवा उद्यमी और हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक से मुलाकात की। इस खास बातचीत में युवती ने घर पर खाना पकाने से शुरू होकर एक सफल कैफे व्यवसाय खड़ा करने तक की अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा की। यह चर्चा 8 अप्रैल 2025 को हुई, जिसका वीडियो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने X अकाउंट पर साझा किया। सीएम ने लिखा, आसमान की कोई सीमा नहीं होती। यह कहानी हर युवा को प्रेरित करने वाली है।
Raipur City News : हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक का अनुभव-
रायपुर के समता कॉलोनी में हाउस ऑफ पुचका चलाने वाली इस युवा उद्यमी ने पीएम मोदी को बताया कि कैसे उन्होंने छोटे स्तर से शुरुआत की और आज एक फलता-फूलता कैफे स्थापित कर लिया। उनकी कहानी मेहनत, लगन और मुद्रा योजना के सहयोग का जीता-जागता उदाहरण है। पीएम ने उनकी हिम्मत और सफलता की जमकर तारीफ की।
“आसमान की कोई सीमा नहीं होती है”
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और “हाउस ऑफ पुचका” की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की। @narendramodi… pic.twitter.com/f5fsSzUpc3
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 8, 2025
Raipur City News : 33 लाख करोड़ का लोन, युवाओं का भविष्य-
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, मुद्रा योजना के तहत 33 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन बिना गारंटी के दिया गया है। यह योजना देश के नौजवानों के लिए है, मेरे लिए नहीं। उन्होंने बताया कि अब तक 52 करोड़ लोन वितरित किए जा चुके हैं, जिसने लोगों का जीवन बदला है। एक अन्य लाभार्थी ने पीएम को अपनी सफलता की कहानी सुनाई कि कैसे मुद्रा लोन से उनका बिजनेस सालाना 12 लाख से बढ़कर 50 लाख टर्नओवर तक पहुंच गया और वे घर भी खरीद सके। उन्होंने इसके लिए पीएम को धन्यवाद दिया।
