
Raipur City News
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होली का त्यौहार इस बार बेहद खास और अनोखे अंदाज में देखने को मिला। जहां आम लोग अपने घरों में होली का रंग उड़ा रहे थे, वहीं पुलिसकर्मी शहर की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटे थे। अब ड्यूटी पूरी होने के बाद पुलिस परिवार ने जमकर होली का जश्न मनाया, जिसमें कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, IG, SSP और कमिश्नर ने ‘मुन्नी बदनाम हुई, डार्लिंग तेरे लिए…’ गाने पर ठुमके लगाकर सबको चौंका दिया।
Raipur City News : पुलिस परिसर में आयोजित इस अनोखे होली समारोह में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ रंग-गुलाल से एक-दूसरे को सराबोर किया, बल्कि नगाड़ों की थाप पर भी जमकर नृत्य किया। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह सहित सभी अधिकारियों ने इस मौके पर अपनी जिम्मेदारियों से हटकर एक अलग अंदाज में उत्साह दिखाया। इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अधिकारी और पुलिसकर्मी एकजुट होकर होली की मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं।
Raipur City News : कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने इस मौके पर कहा, “होली के दौरान पिछले 72 घंटों से हमारे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। उनकी मुस्तैदी और रायपुर वासियों के भाईचारे की वजह से इस बार होली शांतिपूर्ण रही। शहर में कोई अव्यवस्था नहीं हुई, जो एक बड़ी उपलब्धि है। अब जब जिम्मेदारी पूरी हो गई, तो हम सब मिलकर पुलिस परिवार के साथ होली का आनंद ले रहे हैं। इनका हौसला बढ़ाना हमारा कर्तव्य है।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.