
Raipur City News
Raipur City News : रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले अमृत रजत महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी, जिन्होंने आज नई दिल्ली में संसद भवन में प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को औपचारिक रूप से इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
Raipur City News : मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ को अमृत रजत जयंती वर्ष के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। यह आयोजन राज्य के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और विकास की यात्रा को प्रदर्शित करेगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति इस महोत्सव की गरिमा को और बढ़ाएगी। यह छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा।
Raipur City News : मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार की भावी योजनाओं, विकास की प्राथमिकताओं और जनकल्याणकारी पहलों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने राज्य में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित परियोजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की।