शास्त्री चौक से जयस्तंभ तक 27 नवंबर से वन-वे रूट, फिर से शुरु होगा स्काई वॉक बनाने का काम,यहां देखें रूट
Raipur City News: रायपुर। sky walk: राजधानी रायपुर में स्काई वॉक का निर्माण कार्य फिर से शुरू होगा। इसके लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने 27 नवंबर से शास्त्री चौक के आसपास के दो प्रमुख रास्तों पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक वन-वे ट्रैफिक का आदेश जारी किया है।
Raipur City News: यहां देखें वन-वे ट्रैफिक रूट
पहले 15 दिनों तक शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग होते हुए जयस्तंभ चौक में वन-वे लागू होगा। इसके बाद अगले 15 दिनों तक शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक की ओर जाने वाला मार्ग वन-वे रहेगा। यानी शहरवासियों को महीनेभर इन दो चरणों में अलग-अलग रूट फॉलो करने होंगे।
Raipur City News: रिफ्लेक्टिव बैरिकेड्स लगाए जाएंगे
प्रशासन ने कहा है कि मार्ग बदलने की वजह से लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए पूरे रूट पर खास इंतजाम किए जाएंगे। बंद किए गए रास्तों के प्रवेश और निकास स्थानों पर रिफ्लेक्टिव बैरिकेड्स लगाए जाएंगे, ताकि रात में भी रास्ता साफ दिखे।
Raipur City News: साथ ही ट्रैफिक को सही दिशा में मोड़ने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित गार्ड तैनात रहेंगे। शुरुआत और अंत में वन-वे के सूचना बोर्ड भी लगाए जाएंगे, जिससे वाहन चालकों को पहले से ही पूरी जानकारी मिल सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






