
Raipur City News : रायपुर। नवरात्रि के समापन के साथ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर नगर निगम रायपुर ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। खारून नदी के महादेव घाट पाटन पुलिया के पास बने विशेष विसर्जन कुंड में 2 अक्टूबर सुबह 6 बजे से 5 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान निगम आयुक्त विश्वदीप ने जोन कमिश्नरों और पूरे अमले को प्रशासनिक ड्यूटी सौंपी है।
Raipur City News : विसर्जन स्थल पर लाइटिंग, स्टेज, लाउडस्पीकर, सुरक्षा और साफ-सफाई की व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर की जा रही है। साथ ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन होगा। इसके तहत प्रतिमाओं के साथ आई पूजन सामग्री को अलग रखने, विसर्जन के बाद 24 घंटे के भीतर कुंड से मलमा व अन्य सामग्री बाहर निकालने और नदी को प्रदूषण से बचाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
Raipur City News : ध्वनि और वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जिला और पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहेगा। आयुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि विसर्जन प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और NGT गाइडलाइन का हर हाल में पालन किया जाए।