
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने जिला अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद जांच में खुलासा हुआ कि उसके साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले 61 वर्षीय बुजुर्ग ने बलात्कार किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Raipur City News : जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की को उसके परिजनों ने पेट दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल प्रशासन को जब गर्भवती नाबालिग की स्थिति का पता चला, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि पड़ोस में रहने वाले 61 वर्षीय बुजुर्ग, जिसे पीड़िता दादा कहकर बुलाती थी, ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।
Raipur City News : पीड़िता के परिजनों को उसकी गर्भावस्था की जानकारी नहीं थी। नाबालिग ने कई बार पेट दर्द की शिकायत की थी, लेकिन परिजनों ने इसे खानपान की समस्या समझकर सामान्य दवाएं दीं। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में जांच के दौरान गर्भावस्था का खुलासा हुआ।
Raipur City News : पुलिस ने नाबालिग की काउंसिलिंग चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के माध्यम से कराई, जिसमें उसने अपने साथ हुई पूरी घटना का ब्योरा दिया। पुलिस के अनुसार, नाबालिग और आरोपी के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग की भी जांच की जा रही है।