
Raipur City News
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों की समस्या से निजात दिलाने के लिए विष्णुदेव साय सरकार ने सात नए ओवरब्रिज के निर्माण की महत्वाकांक्षी योजना को हरी झंडी दिखाई है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इन परियोजनाओं के लिए बजट स्वीकृत कर लिया है, और अगले एक साल में इनका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने कहा, “सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि विकास की रेखा और दिशा हैं। हमारी सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में अटल निर्माण वर्ष के तहत रायपुर को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।” इन ओवरब्रिज के निर्माण से न केवल ट्रैफिक जाम में कमी आएगी, बल्कि रोजाना यात्रियों के 20 मिनट तक की बचत होगी और सड़क हादसों में भी कमी की उम्मीद है।
Raipur City News : कालीबाड़ी से पुलिस लाइन गेट तक ओवरब्रिज
रायपुर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक, कालीबाड़ी चौक से पुलिस लाइन गेट तक 1.5 किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज 50 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इस मार्ग पर सुबह 9.30 से 11.30 और शाम 5.30 से 7.30 तक भारी ट्रैफिक जाम रहता है, जहां प्रतिदिन 35,000 से अधिक वाहन गुजरते हैं। पीडब्ल्यूडी के सर्वे के आधार पर इस ओवरब्रिज को प्राथमिकता दी गई है। परियोजना का बजट स्वीकृत हो चुका है, और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
फुंडहर चौक से टेमरी तक फ्लाईओवर
Raipur City News : फुंडहर चौक पर ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए 30 करोड़ रुपये की लागत से 700 मीटर लंबा और 17 मीटर चौड़ा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। यह परियोजना विशेष रूप से रायपुर हवाई अड्डे की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत देगी, जिन्हें अक्सर इस चौक पर लंबे जाम का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन 25,000 से अधिक वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, और इस फ्लाईओवर से यात्रा समय में 10 मिनट की कमी आएगी। परियोजना का प्रस्ताव तैयार हो चुका है, और जल्द ही डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को अंतिम रूप दिया जाएगा।
Raipur City News : अमलीडीह चौक से द्रोणाचार्य स्कूल तक ओवरब्रिज
केनाल लिंकिंग रोड पर अमलीडीह चौक से द्रोणाचार्य स्कूल तक 40 करोड़ रुपये की लागत से एक ओवरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है। इस मार्ग पर सुबह और शाम के समय भारी जाम की स्थिति रहती है, और रोजाना 25,000 गाड़ियां गुजरती हैं। एमएमआई चौक से द्रोणाचार्य चौक तक बनने वाला यह ओवरब्रिज ट्रैफिक की समस्या को काफी हद तक कम करेगा।
Raipur City News : गुढ़ियारी से एक्सप्रेस-वे तक फ्लाईओवर
गुढ़ियारी के शुक्रवारी बाजार से एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए एक फ्लाईओवर की योजना पर काम चल रहा है। यह परियोजना प्रतिदिन 30,000 वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाएगी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि इस फ्लाईओवर से गुढ़ियारी क्षेत्र को सीधे एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा, जिससे ट्रैफिक की भीड़भाड़ में कमी आएगी।
Raipur City News : अन्य महत्वपूर्ण ओवरब्रिज परियोजनाएं-
मोवा- खालसा स्कूल से मोवा रिलायंस मार्ट तक 135 करोड़ रुपये की लागत से ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इस क्षेत्र में भारी ट्रैफिक दबाव के कारण यह परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। रोजाना हजारों वाहनों को जाम से राहत मिलेगी।
भनपुरी चौक- भनपुरी चौक पर 40 करोड़ रुपये की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण होगा। यह परियोजना प्रतिदिन 50,000 से अधिक वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाएगी, जिससे यात्रियों को रुकावट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
खारुन नदी- रायपुर और पाटन को जोड़ने वाला यह ओवरब्रिज 60 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। प्रतिदिन 80,000 वाहनों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए इस परियोजना का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.