Raipur City News: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में BPL और सीनियर सिटीजन को मुफ्त मिलेगी MRI-CT स्कैन की सुविधा, एपीएल क्लास को देना होगा इतना शुल्क, पढ़ें पूरी खबर
Raipur City News: रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में अब ओपीडी मरीजों को MRI सिर्फ 2 हजार रुपए और CT स्कैन मात्र 1 हजार रुपए में होगा।
Raipur City News: वहीं बीपीएल कार्ड धारक एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए ये दोनों जांचें पूरी तरह निःशुल्क होंगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में अस्पताल की स्वशासी समिति की सामान्य सभा की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
Raipur City News: इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने पेट सीटी स्कैन तथा गामा कैमरा की सुविधा मरीजों को प्रदान किए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए तीन महीने के अंदर इस सुविधा को प्रारंभ करने के लिए उपयुक्त व्यवस्था बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
Raipur City News: सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल एवं विधायक सुनील सोनी की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, संभाग आयुक्त महादेव प्रसाद कांवरे, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिखा राजपूत तिवारी, सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक रितेश अग्रवाल, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. यू. एस. पैंकरा, रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी, अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर, डीकेएस अस्पताल प्रबंधन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






