Raipur City News: रायपुर। राजधानी रायपुर में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रियों की बढ़ती संख्या के चलते कलेक्टोरेट स्थित पंजीयन कार्यालय में लगने वाली भारी भीड़ को कम करने के लिए जिले में 5 नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय खोले जाएंगे। इनमें से 3 कार्यालय रायपुर शहर, जबकि 1-1 कार्यालय धरसींवा और बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे। बजट में स्वीकृति मिलने के बाद जिला पंजीयन विभाग ने इन नए कार्यालयों के लिए भवनों की तलाश शुरू कर दी है।
Raipur City News: धरसींवा और बिरगांव वासियों को नहीं आना पड़ेगा शहर
अब तक धरसींवा और बिरगांव क्षेत्र के लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए शहर आना पड़ता था। लंबी दूरी, समय की बर्बादी और कलेक्टोरेट में भीड़ के कारण लोगों को कई घंटे इंतजार करना पड़ता था। इन दोनों क्षेत्रों में रजिस्ट्री कार्यालय खुलने से स्थानीय लोगों को शहर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी।
Raipur City News: कमल विहार, सड्डू और टाटीबंध में खुलेंगे शहर के नए कार्यालय
रायपुर नगर निगम क्षेत्र में कमल विहार, सड्डू (सहू) और टाटीबंध को नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालयों के लिए चुना गया है। ये क्षेत्र कलेक्टोरेट स्थित पंजीयन कार्यालय से लगभग 7 से 8 किलोमीटर दूर हैं। इन क्षेत्रों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी अब रजिस्ट्री के लिए लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा।
Raipur City News: सरकारी भवन को प्राथमिकता, नहीं मिले तो किराए पर होगा संचालन
जिला पंजीयक विनोज कोचे ने बताया कि जिले में 5 नए रजिस्ट्री कार्यालय खोलने का प्रस्ताव है। नए रजिस्ट्री कार्यालयों के लिए क्षेत्रों का चयन कर लिया गया है। प्राथमिकता शासकीय भवनों को दी जा रही है। यदि किसी क्षेत्र में सरकारी भवन उपलब्ध नहीं हुआ, तो किराए के भवन में रजिस्ट्री कार्यालय संचालित किए जाएंगे।
