
Raipur City News : रायपुर। रायपुर पुलिस ने पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ में संचालित हो रहे अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 412.87 ग्राम हेरोइन जब्त की है। इस ऑपरेशन में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें मुख्य सरगना लवजीत सिंह उर्फ बंटी भी शामिल है, जिसने पाकिस्तान से ड्रग्स की आपूर्ति और वर्चुअल मोबाइल नंबरों के इस्तेमाल की बात कबूल की है।
Raipur City News : पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की थी। एक विशेष इनपुट के आधार पर क्राइम ब्रांच और थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम ने 3 अगस्त 2025 को कमल विहार सेक्टर 04 में एक मकान पर छापेमारी की। इस दौरान मकान में मौजूद लवजीत सिंह उर्फ बंटी (पंजाब), सुवित श्रीवास्तव और अश्वन चंद्रवंशी (दोनों रायपुर) से पूछताछ की गई।
Raipur City News : उनके कब्जे से 412.87 ग्राम हेरोइन, विभिन्न मोबाइल फोन, एक क्रेटा कार, तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, जला हुआ नोट, एटीएम कार्ड और चेक बुक जब्त किए गए। पूछताछ में लवजीत सिंह ने खुलासा किया कि ड्रग्स की आपूर्ति पाकिस्तान से हो रही थी, और वह अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल मोबाइल नंबरों का उपयोग करके नेटवर्क संचालित कर रहा था।
Raipur City News : इसके आधार पर पुलिस ने स्थानीय नेटवर्क के अन्य छह आरोपियों लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला और राजविंदर सिंह उर्फ राजू को भी गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। जब्त हेरोइन की स्थानीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।