
Raipur City News
Raipur City News : रायपुर। नवा रायपुर में निर्माणाधीन छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का कार्य तेजी से अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने निर्माण स्थल का दौरा कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सितंबर 2025 तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा हो, ताकि 1 नवंबर को राज्योत्सव के अवसर पर इस भव्य भवन को जनता को समर्पित किया जा सके।
Raipur City News : मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का यह रजत जयंती वर्ष विशेष उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। नवीन विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और प्रशासनिक गौरव का प्रतीक बनेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्योत्सव समारोह में आमंत्रित किया गया है और उनके करकमलों से इस भवन का लोकार्पण प्रस्तावित है।
Raipur City News : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने विधानसभा सदन, अध्यक्ष कक्ष, मुख्यमंत्री कक्ष और पूरे परिसर का निरीक्षण किया और कहा कि निर्धारित समय पर भवन का लोकार्पण होगा। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जोड़ा कि यह भवन केवल एक शासकीय संरचना नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक भव्यता और वैभव का प्रतीक होगा।
Raipur City News : निरीक्षण के दौरान अजय जामवाल, पवन साय, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी मौजूद रहे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.