
Raipur City News
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने समाज के लिए 1.5 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की घोषणा की और शिक्षा को समाज के सर्वांगीण विकास का मूलमंत्र बताया। सीएम साय ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के आशीर्वाद और समाज की एकजुटता से छत्तीसगढ़ 2047 तक विकसित राज्य बनेगा।
Raipur City News : मुख्यमंत्री ने समारोह में रायपुर में सतनामी समाज के लिए बहुद्देशीय भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये और गिरौदपुरी धाम में मड़वा महल के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए 50 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा की। साथ ही, कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। सीएम ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में गिरौदपुरी धाम में कुतुब मीनार से ऊंचा जैतखाम बनाया गया, जिसने सतनामी समाज को वैश्विक पहचान दिलाई। यह समाज का गौरव है।”
Raipur City News : शिक्षा और एकता पर जोर-
सीएम साय ने कहा कि शिक्षा समाज के विकास का आधार है और सभी को मिलकर समाज को सशक्त बनाने की दिशा में काम करना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भी इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। बाबा गुरु घासीदास जी के “मनखे-मनखे एक बराबर” के संदेश को दोहराते हुए उन्होंने समाज में समरसता और शांति की आवश्यकता पर बल दिया।
Raipur City News : डॉ. रमन सिंह का संबोधन-
विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सतनामी समाज की प्रगति के लिए निष्ठा और ईमानदारी से काम करने वाले पदाधिकारी समाज की विश्वसनीयता बढ़ाते हैं। उन्होंने गिरौदपुरी धाम में भव्य धर्मशाला निर्माण की पहल के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष एल.एल. कोसले को बधाई दी। डॉ. सिंह ने कहा, “बाबा गुरु घासीदास जी का श्वेत ध्वजा और पंथी नृत्य छत्तीसगढ़ की शांति और समरसता को विश्व स्तर पर स्थापित करता है।”
Raipur City News : उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों का संदेश-
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सामाजिक एकता और शिक्षा को समाज की उन्नति का आधार बताते हुए बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि सतनामी समाज के पदाधिकारियों पर समाज को सशक्त बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने उद्योग, व्यापार और स्वरोजगार में समाज की भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया। बघेल ने बताया कि गिरौदपुरी धाम में ‘गुरु दर्शन’ के बाद राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें देशभर के सतनामी समाज के आध्यात्मिक गुरु और प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
Raipur City News : समारोह में देशभर से प्रतिनिधि-
शपथग्रहण समारोह में सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एल.एल. कोसले सहित विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, उत्तरी जांगड़े, शेषराज हरवंश, कविता प्राण लहरे, उत्तर प्रदेश से कमलेश दास, असम से मदन सतनामी, बिहार से श्याम दास, ओडिशा से सूरज भारती, राजस्थान से मारवाड़ सतनामी समाज के अध्यक्ष महेंद्र सतनामी, मध्यप्रदेश से किशन बंजारे और दिल्ली से डॉ. जगजीवन खरे उपस्थित रहे। इसके अलावा साहू समाज, यादव समाज, कुर्मी समाज और सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने भी समारोह में हिस्सा लिया, जिसने सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.