
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास पर आयोजित एक फ्लैगिंग ऑफ कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साइबर सतर्कता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान SBI और छत्तीसगढ़ सरकार के संयुक्त प्रयास से शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य साइबर ठगी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।
Raipur City News : साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान-
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा, “छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है, और यह साइबर सतर्कता रथ उस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने बताया कि डिजिटल तकनीक ने जीवन को सुगम बनाया है, लेकिन साइबर ठगी जैसी चुनौतियां भी बढ़ी हैं। साय ने जोर देकर कहा कि थोड़ी सी सावधानी से लोग इस तरह की धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
Raipur City News : 29 हॉटस्पॉट्स पर विशेष ध्यान-
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अभियान के तहत ऑडियो-वीडियो संदेश, नुक्कड़ नाटक और कठपुतली नाटकों के माध्यम से लोगों को साइबर धोखाधड़ी के तौर-तरीकों और बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी। प्रदेश में 29 ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां साइबर ठगी की घटनाएं अधिक होती हैं। साइबर सतर्कता रथ इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगा।
Raipur City News : OTP और बैंक जानकारी साझा न करने की अपील-
मुख्यमंत्री साय ने लोगों से अपील की कि वे अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी, पासवर्ड या OTP किसी के साथ साझा न करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। उन्होंने कहा, “साइबर ठग हर दिन नए हथकंडे अपनाते हैं। जरा सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई को खतरे में डाल सकती है। हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति साइबर अपराधों से सुरक्षित रहे।”
Raipur City News : 15 अगस्त से 30 नवंबर तक चलेगा अभियान-
SBI द्वारा शुरू किया गया यह राज्यव्यापी साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान 15 अगस्त से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। यह रथ छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में भ्रमण करेगा और नाचा दल व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताएगा। SBI के अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर SBI के डीजीएम राकेश सिन्हा, एजीएम दीपक कुमार सिन्हा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.