Raipur City News
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कबीर नगर पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) की तस्करी करते हुए पति-पत्नी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लाखों रुपये की हेरोइन और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
Raipur City News : एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि कबीर नगर इलाके में एक महिला हेरोइन की बिक्री कर रही है। सूचना के आधार पर एएसपी (पश्चिम) दौलत राम पोर्ते और सीएसपी (आजाद चौक) ईशु अग्रवाल के मार्गदर्शन में कबीर नगर थाना पुलिस ने LIG-02/20 कबीर नगर स्थित मकान पर दबिश दी।
Raipur City News : तलाशी के दौरान आरोपी महिला हरप्रीत कौर के घर में पलंग के दराज से एक प्लास्टिक जिपर थैली मिली, जिसमें 16.01 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह नशीला पदार्थ पंजाब से लाया गया था। महिला का पति जोधा सिंग इसे बिक्री के लिए रायपुर लाता था। पुलिस ने उसे भी मौके से गिरफ्तार कर लिया।
Raipur City News : गिरफ्तारी के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने तस्करी की बात कबूल कर ली।
Raipur City News : पुलिस ने आरोपी दंपति के पास से 16.01 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), 2 मोबाइल फोन जब्त किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना कबीर नगर में NDPS एक्ट की धारा 21(B) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।
