
Brijmohan Agarwal
Raipur City News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के CBSE छात्रों और स्कूलों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। राजधानी रायपुर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का क्षेत्रीय कार्यालय शुरू हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का क्षेत्रीय कार्यालय शुरू करने के लिए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा था।
Raipur City News : बता दें कि अब तक छत्तीसगढ़, विशेषकर बस्तर और सरगुजा जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थी और स्कूल प्रबंधन, CBSE से जुड़े कार्यों के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कार्यालय पर निर्भर थे। इन समस्याओं को दूर करने के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने कार्यकाल की शुरुआत की और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से छत्तीसगढ़ में CBSE कार्यालय की स्थापना की मांग रखी थी। इससे CBSE से संबद्ध स्कूलों को प्रशासनिक कार्यों में सहूलियत होगी और विद्यार्थियों को अपनी शैक्षणिक जरूरतों के लिए त्वरित समाधान मिल सकेगा।