
Raipur City News
Raipur City News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई को और तेज करने की तैयारी शुरू हो गई है। गुरुवार को नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में विशेष कार्य बल (STF) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश के सभी 33 जिलों की STF टीमें शामिल रहीं।
गृहमंत्री ने बैठक में स्पष्ट किया कि राज्य सरकार बाहरी घुसपैठियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। उन्होंने कहा कि हर जिले में संयुक्त अभियान चलाकर संदिग्धों की पहचान की जाएगी और त्वरित निष्कासन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
Raipur City News: कांग्रेस पर तीखा हमला: “वोट बैंक की राजनीति”
गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लिए घुसपैठिए सिर्फ वोट बैंक हैं, इसलिए वह इस संवेदनशील मामले में भ्रम फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में कई स्थानों पर बड़ी संख्या में संदिग्ध प्रवासी पाए गए हैं।
-
राजनांदगांव को इस संबंध में सबसे संवेदनशील जिला बताया गया,
-
वहीं रायपुर में भी 2,000 से अधिक संदिग्धों की पहचान की गई है।
राज्य सरकार ने सभी जिलों में STF के माध्यम से संदिग्ध घुसपैठियों की रिपोर्ट तैयार करने और कानूनी प्रक्रिया से निष्कासन की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं।
Raipur City News: डिजिटल कनेक्टिविटी को मिला केंद्र का सहयोग
बैठक में गृहमंत्री विजय शर्मा ने केंद्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को मिली वित्तीय सहायता का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि 4 जून 2025 को केंद्र ने प्रदेश को डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता जारी की है। इस सहायता के तहत:
-
भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के 83 गांवों में जल्द ही 4G इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
-
फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाने का कार्य भी शुरू हो चुका है।
Raipur City News: गृहमंत्री ने कहा कि यह पहल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहयोग से संभव हुई है और इससे छत्तीसगढ़ के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में संचार सेवाएं बेहतर होंगी, जिससे स्थानीय विकास को नई रफ्तार मिलेगी।