
Raipur City News
Raipur City News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सूदखोरी और अपराध में कुख्यात तोमर बंधुओं के खिलाफ पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई तेज कर दी है। आज भाटागांव के साईं नगर में स्थित उनके अवैध दफ्तर पर बुलडोजर चलाया गया। यह दफ्तर बिना नक्शा पास कराए बनाया गया था और यहीं से रोहित और वीरेंद्र तोमर सूदखोरी का धंधा चलाते थे।
Raipur City News: पुलिस के अनुसार, रोहित तोमर ने यह दफ्तर अपनी पत्नी भावना उर्फ रुचि के नाम पर खोला था। दोनों भाई फरार हैं और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हैं। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल और विशेष टीम ‘प्रहरी’ मौजूद थी। निगम ने दफ्तर का सामान हटाकर सुरक्षा कड़ी कर दी।
Raipur City News: पहले पुलिस ने भावना तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें कई संपत्तियों का खुलासा हुआ। एक लग्जरी जैगुआर कार भी बरामद की गई, जो भिलाई के मनोज वर्मा की थी। मनोज ने तीन लाख उधार लिए थे, लेकिन आठ लाख चुकाने के बाद भी कार वापस नहीं मिली। वीरेंद्र की पत्नी शुभ्रा सिंह को भी एक्सटॉर्शन और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस तोमर बंधुओं की तलाश में जुटी है।