
Raipur City News
Raipur City News: रायपुर: बाबा साहब अंबेडकर जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर में ‘जय भीम पदयात्रा’ में युवाओं के साथ हिस्सा लिया। यह पदयात्रा तेलीबांधा तालाब से शुरू हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक के लिए पवित्र ग्रंथ है, जो हमें सम्मानजनक जीवन का अधिकार देता है। उन्होंने बाबा साहब को संविधान का शिल्पकार बताते हुए कहा कि हमारा विशाल लोकतंत्र उनकी मजबूत नींव पर टिका है।
Raipur City News: युवाओं के साथ संविधान की प्रस्तावना का पाठ
मुख्यमंत्री ने पदयात्रा के अंत में अंबेडकर चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया और प्रिएम्बल वाल पर हस्ताक्षर कर संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से किया गया।
Raipur City News: बाबा साहब की दूरदर्शिता – लोकतंत्र की ताकत
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मध्यप्रदेश के मऊ में जन्मे बाबा साहब ने कठिन परिस्थितियों में उच्च शिक्षा हासिल की और भारत को एक समावेशी संविधान दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब से जुड़े पांच स्थानों को ‘पंचतीर्थ’ के रूप में विकसित करने और संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया है, ताकि नई पीढ़ी उनके विचारों से प्रेरित हो।
Raipur City News: युवाओं से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील
साय ने कहा कि बाबा साहब की दूरदर्शिता के कारण भारत अपने लोकतांत्रिक मूल्यों को लगातार समृद्ध कर रहा है, जबकि आजाद हुए कई अन्य देश ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने युवाओं से लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और उन्हें मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
Raipur City News: बाबा साहब का जीवन प्रेरणादायी – राजस्व मंत्री
इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि बाबा साहब का जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके नेतृत्व में बने संविधान के आदर्शों पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है। मुख्यमंत्री ने समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले युवाओं को मंच से सम्मानित भी किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवा, स्कूली बच्चे और आम लोग शामिल हुए।