
Raipur City News
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खरोरा थाना क्षेत्र सहित शहर के अलग-अलग इलाकों से 5 मोटरसाइकिल चुराने वाले शातिर चोर सूरज यादव को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की 5 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है।
Raipur City News : पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 7 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर टीम ने ग्राम बंगोली मुरा मोड़ के पास मिश्रा पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध सूरज यादव को पकड़ा। पूछताछ में उसने खरोरा, पंडरी, बूढ़ा तालाब और मंडी गेट इलाकों से 5 वाहन चुराने की बात कबूल की। आरोपी के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला और कड़ाई से पूछने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
Raipur City News : आरोपी सूरज यादव 24 वर्ष मूल रूप से धमतरी जिले का रहने वाला है और वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र के नरदहा ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में रहता है। वह पहले भी 2024 में वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ थाना खरोरा में मामला दर्ज है। पुलिस ने बरामद वाहनों में एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल और चार एक्टिवा शामिल हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.