CG News
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर जम्मू-कश्मीर के 60 युवा घंटों तक फंसे रहे। ये युवा 9 फरवरी को ओडिशा के कटक में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के बाद वे धनबाद और दिल्ली होते हुए जम्मू-कश्मीर लौट रहे थे, लेकिन ट्रेन की टिकट कन्फर्म न होने के कारण उन्हें रायपुर स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा। अंततः वे जनरल बोगी में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
Raipur City News : बता दें कि ये सभी युवा जम्मू-कश्मीर के तीन अलग-अलग जिलों से ओडिशा के कटक में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के बाद वे वापसी के लिए रेलवे टिकट बुक कर चुके थे, लेकिन टिकट कन्फर्म न होने के कारण उन्हें रायपुर स्टेशन पर फंसना पड़ा। स्थानीय लोगों और रेलवे अधिकारियों ने बताया कि युवाओं ने काफी देर तक स्टेशन पर इंतजार किया, लेकिन टिकट कन्फर्म न होने के कारण उन्हें जनरल बोगी में सफर करना पड़ा।
