
Raipur City Crime :
Raipur City Crime : रायपुर: राजधानी रायपुर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना आमानाका और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) की संयुक्त टीम ने चंदनीडीह ओवरब्रिज पर नाकाबंदी कर कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से लाई जा रही 20 पेटी (240 बोतल) अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में दो चारपहिया वाहन और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत करीब 17 लाख रुपये बताई गई है।
Raipur City Crime : यह कार्रवाई 6 और 7 जुलाई की रात को की गई, जब एसीसीयू को गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर दो अलग-अलग चारपहिया वाहनों में अवैध शराब लेकर मध्यप्रदेश से रायपुर की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल, और नगर पुलिस अधीक्षक (आजाद चौक) अमन झा के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम ने तत्काल चंदनीडीह ओवरब्रिज पर नाकाबंदी की रणनीति अपनाई।
Raipur City Crime : पुलिस टीम ने देखा कि एक वाहन, दूसरे वाहन की पायलटिंग करते हुए आ रहा था, जिससे शक और गहरा गया। दोनों वाहनों को पीछा कर रोका गया, और तलाशी के दौरान शराब से भरी पेटियां बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपियों की पहचान भावेश पाण्डेय उर्फ लाला (36 वर्ष), सुजीत तिवारी उर्फ लाला (23 वर्ष), और दीपेश भंसाली उर्फ दीपू (26 वर्ष) के रूप में हुई। तलाशी के समय आरोपियों के पास शराब के परिवहन या बिक्री से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं था और वे पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे।
Raipur City Crime : पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 219/25 के अंतर्गत धारा 34(2) और 36 छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस अब फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर विस्तृत जांच कर रही है।