
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र के कांपा-डब्ल्यूआरएस रोड पर सोमवार को कारोबारी चिराग जैन 27 वर्ष के साथ कथित लूट की घटना की कहानी पूरी तरह झूठी निकली। पुलिस की पूछताछ के बाद इस फर्जी लूट केस का खुलासा हुआ है। चिराग ने स्वीकार किया कि उसने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में पैसा हारने के बाद देनदारों से बचने के लिए लूट की कहानी गढ़ी थी।
Raipur City Crime : पुलिस अब कारोबारी के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू करने जा रही है। पंडरी थाना पुलिस को चिराग जैन ने बताया था कि कांपा-डब्ल्यूआरएस रोड पर कुछ अज्ञात लोगों ने उससे लूटपाट की। हालांकि, पुलिस को उसकी कहानी में कई खामियां नजर आईं। संदेह के आधार पर पुलिस ने चिराग से पूछताछ की, जिसमें उसने सच उगल दिया।
Raipur City Crime : चिराग ने कबूल किया कि उसने MCX में निवेश के दौरान भारी नुकसान उठाया था और कर्जदाताओं के दबाव से बचने के लिए उसने लूट की झूठी कहानी रची। पंडरी थाना प्रभारी ने बताया कि चिराग जैन के खिलाफ फर्जी शिकायत दर्ज करने और पुलिस को गुमराह करने के लिए IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।