
Raipur City Crime
Raipur City Crime: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। टिकरापारा थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय प्रियंका दास, जो एक निजी हॉस्पिटल में नर्स के रूप में कार्यरत थी, जिसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। प्रियंका अपने किराए के कमरे में अकेले रहती थी।
Raipur City Crime: गुरुवार सुबह, जब सहकर्मियों को प्रियंका का फोन नहीं उठाया तो वे उसके कमरे पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण उसे तोड़ा गया, जहां प्रियंका खून से लथपथ मृत अवस्था में मिली। शरीर पर चाकू के कई घाव देख पुलिस ने हत्या की आशंका जाता रही है।
Raipur City Crime: टिकरापारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, हत्या देर रात की गई। पुलिस ने कमरे को सील कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। हत्या के पीछे आपसी विवाद या परिचय की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच में जुटी है।