Raipur City Crime : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में UPSC और PSC की तैयारी का झांसा देकर छात्रों से करोड़ों की ठगी करने वाले ‘कौटिल्य एकेडमी’ के डायरेक्टर पवन टांडेश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पत्नी रूबी मजूमदार इस मामले में सह-आरोपी है और फिलहाल फरार है।
Raipur City Crime : सरस्वती नगर थाना पुलिस के अनुसार, लगभग 19 अभ्यर्थियों से 18,03,105 की फीस ली गई। छात्रों को कोचिंग एडमिशन का झांसा दिया गया, लेकिन कुछ समय बाद डायरेक्टर ने ‘शिफ्टिंग’ का बहाना बनाकर कोचिंग बंद कर दी। छात्रों ने इंतजार किया, लेकिन क्लास शुरू नहीं हुई और डायरेक्टर ने अपने नंबर ब्लैकलिस्ट कर फरार हो गए।
Raipur City Crime : जांच में यह भी सामने आया कि फैकल्टी को सैलरी भी चेक के जरिए दी गई, जो बैंक में बाउंस हो गई। फैकल्टी ने भी डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। छात्रों ने 25 नवंबर 2024 को FIR दर्ज कराई थी।
Raipur City Crime : लगभग एक साल की तलाश के बाद पुलिस ने पवन टांडेश्वर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी की पत्नी की तलाश अभी जारी है। पुलिस ने इस मामले में धारा 318(4), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।






