
Raipur City Crime
Raipur City Crime: रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक युवक को गिरफ्तार किया है जो खुद को एसीबी का अफसर बता कर क्रेटा कार में घूम रहा था। आरोपी की पहचान आशीष घोष पिता प्रसून्न कुमार घोष (31 वर्ष), निवासी हनुमान वाटिका, भाठागांव, रायपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक फर्जी आईडी कार्ड, क्रेटा कार, दो मोबाइल फोन, सोने के जेवर और 1,99,000 रुपए नकद बरामद किए हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है।
Raipur City Crime: वाहन चेकिंग में खुला राज़
पुलिस के मुताबिक, पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान क्रेटा कार (क्रमांक सीजी 04 एमएम 0024) को रोका गया। पूछताछ में चालक आशीष घोष संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। जब पुलिस ने गहनता से जांच की तो उसने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और पहचान पत्र दिखाया। जांच में पता चला कि उसके पास मौजूद आईडी कार्ड फर्जी था।
Raipur City Crime: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 366/2025 दर्ज किया है। आरोपी पर धारा 204, 319(2), 336(3), 339, 340(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आईडी कार्ड किसने बनाया और आरोपी किन-किन वारदातों में शामिल रहा है।