
Raipur City Crime : रायपुर। रायपुर के थाना माना क्षेत्र में धरमपुरा के एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी चंदन चेलक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना माना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से 10 लाख रुपये कीमत की चोरी की मशरूका, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, चांदी की मूर्ति और नकदी बरामद की गई है।
Raipur City Crime : बता दें कि प्रार्थी अनिल बघेल ने 22 सितंबर 2025 को थाना माना में शिकायत दर्ज की थी कि अज्ञात चोर ने उनके धरमपुरा स्थित सूने मकान के दरवाजे का कुंदा और ताला तोड़कर आलमारी से नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और चांदी की मूर्ति चुरा ली। इस शिकायत पर थाना माना में अपराध क्रमांक 303/25, धारा 331(3), 305 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।
Raipur City Crime : वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। मुखबीर की सूचना के आधार पर कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, खम्हारडीह निवासी चंदन चेलक को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ में चंदन ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया।
Raipur City Crime : पुलिस ने चंदन के कब्जे से 75 ग्राम सोने के जेवरात, 2 किलो 893 ग्राम चांदी के जेवरात और मूर्ति, साथ ही नकदी बरामद की, जिसकी कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। आरोपी चंदन चेलक पहले भी थाना माना, खम्हारडीह और तेलीबांधा में चोरी और नकबजनी के मामलों में जेल जा चुका है। प्रकरण में शामिल दूसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।