
Raipur Breaking : रायपुर जिला पुलिस बल में तबादले...
रायपुर : रायपुर जिला पुलिस बल में तबादले…कुल 55 SI, ASI, हवलदार और सिपाही स्तर के कर्मचारियों की तबादला सूची जारी…06 SI, 13 ASI, 01HCF, 10 HC समेत 25 सिपाही हुए इधर से उधर….मैदानी प्रशासनिक कसावट लाने के लिए देर रात जारी की तबादला सूची….
रायपुर जिला पुलिस बल में तबादले
रायपुर जिले की पुलिस बल में 55 कर्मचारियों के तबादले की सूची जारी की गई है। इस सूची में विभिन्न रैंक के कर्मचारियों का समावेश है, जिनमें शामिल हैं:
- कुल तबादले: 55
- सब इंस्पेक्टर (SI): 6
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI): 13
- हवलदार (HCF): 1
- हवलदार (HC): 10
- सिपाही: 25
यह तबादला सूची देर रात जारी की गई है, जिसका उद्देश्य मैदानी प्रशासनिक कसावट लाना है। यह कदम पुलिस बल के कार्यक्षमता और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए उठाया गया है।


Check Webstories