
Raipur Breaking: रायपुर पहुंचे ओम बिरला, डॉ. रमन सिंह ने यात्रा के बारे में दी जानकारी...
Raipur Breaking: रायपुर : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज राजधानी रायपुर पहुंचे, उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहे। तीन दिवसीय दौरे से लौटे डॉ. रमन सिंह ने इस दौरे को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात का अवसर मिला।
Raipur Breaking: इस दौरान छत्तीसगढ़ के 25वें वर्ष समारोह को लेकर उन्हें आमंत्रित किया गया, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार किया। डॉ. रमन सिंह ने यह भी बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में राष्ट्रपति का कार्यक्रम होगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़ से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान पटना में दो दिन का समय बिताया, जहां विधानसभा अध्यक्षों का सम्मेलन हुआ, जिसमें ओम बिरला भी शामिल थे। आज दोनों नेता साथ वापस लौटे हैं।