Raipur Breaking News : रायपुर : ताज़ी हवा में सांस लेने के लगेंगे पैसे,रायपुर में ऐसा प्रयोग पहली बार,रायपुर के ऊर्जा पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वालों से लिया जाएगा पैसा महीने के लगेंगे 500 रुपये,DFO ने CCF को भेजा है
इसके लिए प्रस्ताव,अगर पार्क में 500 जमा नही तो नही मिलेगी एंट्री,मॉर्निंग वॉक समय सुबह 5 से 11:30 बजे निर्धारित,कोई अगर बिना पास आये तो देने होंगे उसे 20 रुपये का शुल्क,
VIP रोड स्थित ऊर्जा पार्क राजीव स्मृति वन में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों से पैसे लेने की तैयारी मे है … रायपुर के डीएफओ ने अपने सीसीएफ को मॉर्निंग वॉक करने वालों से प्रतिमाह 500 लेने का प्रस्ताव भेजा है….
इसका विरोध करते हुए पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने दुर्भाग्य जनक बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा जहां शुद्ध हवा लेने वाले लोगों से भी पैसा वसूला जाएगा..
हमें तो आशंका है कि ऊर्जा पार्क के बहाने छत्तीसगढ़ के और सभी बड़े पार्कों में भी मॉर्निंग वॉक के लिए पैसे वसूल सकती है… मोदी के आर्थिक नीतियों के कारण देश की जनता महंगाई से पहले ही जूझ रही है..
तो वहीं छत्तीसगढ़ में अब लोग परेशान होने लगे हैं…विकास उपाध्याय ने कहा की राजीव स्मृति वन का निर्माण राज्य स्थापना के बाद कांग्रेस सरकार ने की थी…
लेकिन आज भाजपा की सरकार इसका रखरखाव नहीं कर पा रही है..पहले भी भाजपा की सरकार ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद किया या नाम बदला है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.