
Raipur Breaking : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, दुर्ग-लालकुआं के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन...
Raipur Breaking : रायपुर। गर्मी के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दुर्ग-लालकुआँ-दुर्ग के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रायपुर रेल मंडल की इस विशेष पहल का उद्देश्य यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ आरामदायक यात्रा सुविधा प्रदान करना है।
Raipur Breaking : समर स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 01, 08, 15, 22, 29 मई तथा 05, 12, 19, 26 जून 2025 को कुल 9 फेरों में प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी। वहीं, लालकुआँ से वापसी में यह ट्रेन 02, 09, 16, 23, 30 मई तथा 06, 13, 20, 27 जून 2025 को प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन दुर्ग, रायपुर, उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे इन स्टेशनों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
Raipur Breaking : गौरतलब है कि गर्मी के समय यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह विशेष सुविधा दी जा रही है, ताकि यात्रियों को कंफर्म टिकट और बेहतर यात्रा अनुभव मिल सके। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व समय-सारणी की पुष्टि अवश्य कर लें और निर्धारित गाइडलाइंस का पालन करें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.