
Raipur Breaking मुंबई से रायपुर लौटे सीएम साय...नक्सली हमले को लेकर क्या बोले देखें वीडियो
रायपुर : Raipur Breaking : दिल्ली और मुंबई दौरे से वापस लौटे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सली हमलों पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों से नक्सली बौखलाए हुए हैं, क्योंकि पिछले एक साल से जिस तरह अद्भुत साहस के साथ हमारी सेनाएं नक्सलियों से लड़ाई लड़ रही हैं, उससे नक्सली बौखलाए हुए हैं और अब वे ऐसी हरकतें कर रहे हैं।
गृह मंत्री के दौरे पर मुख्यमंत्री का बयान
दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वह गृह मंत्री अमित शाह को न्योता देने गए थे। 14 तारीख को गृह मंत्री छत्तीसगढ़ आएंगे और बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि वह महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में भी शामिल हुए थे।
सरकारी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री के आगामी दौरे के बारे में कहा कि सरकार की पिछले एक साल की उपलब्धियों को गृह मंत्री के सामने रिपोर्ट कार्ड के रूप में पेश किया जाएगा।