
MP Accident : झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक दुखद सड़क हादसे ने तीन जिंदगियों को असमय छीन लिया। शनिवार तड़के 4 से 5 बजे के बीच कालीदेवी थाना क्षेत्र के ग्राम फतीपुरा के समीप चोरण माता घाट पर रेत से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान पर पलट गया। इस हादसे में मकान में दबने से तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
MP Accident : पुलिस अधीक्षक झाबुआ, रघुवीर सिंह के अनुसार, यह हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ। ट्रक छोटा उदयपुर से राजगढ़ की ओर झिरी गांव के रास्ते जा रहा था। चोरण माता घाट उतरते समय ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे बने एक मकान पर जा गिरा। मकान के मलबे में दबने से तीन लोगों की तत्काल मृत्यु हो गई।
MP Accident : हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही इस हादसे का मुख्य कारण रही। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।