
Raipur Breaking : उज़्बेकिस्तान युवती मामले में सेक्स रैकेट गैंग का बड़ा खुलासा...
रायपुर : Raipur Breaking : VIP रोड पर उज़्बेकिस्तान की युवती द्वारा तीन युवकों को टक्कर मारने के मामले के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. विदेशी युवतियों को बुलाकर सेक्स रैकेट संचालित करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों समेत गैंग का डीलर और लोजिस्टिक सपोर्ट करने वाले दो सदस्य हिरासत में लिया गया है. उज़्बेकिस्तान की युवती और वकील भावेश आचार्य ने पुलिस रिमांड में कई राज का खुलासा किया है.
Raipur Breaking : 30 जनवरी को उज़्बेकिस्तान से इंडिया और 31 को आरोपी विदेशी युवती रायपुर पहुंची थी. पुलिस को मिली ग्राहकों के नाम और गैंग का मास्टर माइंड फरार हो गया है. पुलिस जल्द ही सेक्स रैकेट गैंग का भी खुलासा करेगी. सरस्वती नगर और तेलीबांधा थाना में पीटा एक्ट के तहत मामले को दर्ज किया है.