
Raipur Breaking
Raipur Breaking : रायपुर : छत्तीसगढ़ में दशहरा और दीपावली में 6-6 दिन की मिलेगी छुट्टी विंटर और समर सीजन की छुट्टियां भी घोषित समर-विंटर वेकेशन मिलाकर 52 दिन की छुट्टियां, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, अवकाश आदेश जारी
लोक शिक्षण संचानालय ने शिक्षा विभाग को अवकाश की घोषणा का पत्र भेज दिया है। छत्तीसगढ़ के स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में 2024-25 शिक्षा सत्र में कुल 64 दिन की छुट्टियां होगी
छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग ने 2024-25 शिक्षा सत्र के लिए छुट्टियों की घोषणा की है। इसमें दशहरा और दीपावली के अवसर पर 6-6 दिन की छुट्टी दी जाएगी। इसके अलावा, समर और विंटर सीजन के दौरान भी छुट्टियां घोषित की गई हैं।
INDIA C vs INDIA B : दलीप ट्रॉफी 2024 – 25 में होगी करारी टक्कर…..
सभी छुट्टियों को मिलाकर, इस सत्र में कुल 52 दिन की छुट्टियां होंगी। इसके तहत, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। लोक शिक्षण संचानालय ने शिक्षा विभाग को छुट्टियों की घोषणा का पत्र भेज दिया है, जिसमें कुल 64 दिन की छुट्टियों का विवरण शामिल है।
इस व्यवस्था के तहत, छात्रों और शिक्षकों को विभिन्न छुट्टियों के दौरान पर्याप्त समय मिलेगा, जिससे वे अपने व्यक्तिगत और परिवारिक समय का सही तरीके से उपयोग कर सकेंगे।

।